श्रीकिशोर शाही
टमाटर की कीमत का ये आलम है कि वो मिठाई की कीमत में मिल रहा है। यहां तक तो आपने खबरें न जाने कितनी बार पढ़ी-सुनी होंगी। पर अब तो हद ही हो गई है। एक साहब ने तो अपनी मिठाई की दुकान में मिठाई के बीच टमाटर रखकर बेचना शुरू कर दिया है। यह नजारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देखने को मिला, जहां टमाटर की बिक्री सब्जी की दुकान और ठेलों को छोड़कर मिठाई की दुकान में की जा रही थी। कोरबा जिले में रसगुल्ला, गुलाब जामुन और लड्डू से भी ज्यादा भाव में टमाटर बिक रहा है। इसीलिए सब्जी बाजार से निकलकर टमाटर मिठाई की दुकान में पहुंच गया है। मिठाई की दुकान चलाने वाले शाजी भाई ये टमाटर बेच रहे हैं। इस मिठाई की दुकान की तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां डीप प्रâीजर के अंदर बिक्री के लिए रखी गई बाकी मिठाइयों के साथ टमाटर भी रखा हुआ है। अब तक आपने सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में देखा होगा कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ गई है कि अब सुनार या मिठाई की दुकानों में बिकेगा। लेकिन अब यह यहां सच में दिख रहा है। अब जब टमाटर के दाम लड्डू और रसगुल्ला से भी ज्यादा होकर ३०० रुपए किलो पर पहुंच गए हैं तो उन जैसे लोगों ने अपनी दुकान में टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। उन्होंने टमाटर को ट्रे में सजाकर मिठाइयों के बीच डीप प्रâीजर के अंदर रखा है। शाजी भाई का कहना है कि टमाटर को अन्य मिठाइयों के साथ डीप प्रâीजर में रखा है, ताकि ये खराब न हों और उसकी बिक्री वह अच्छी कीमत पर कर सकें। वाह क्या आइडिया है सरजी!
जाना था जापान पहुंच गए चीन
यह गाना तो आपने सुना ही होगा कि जाना था जापान पहुंच गए चीन समझो ना… एक दुल्हन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बेचारी हनीमून मनाने पूरब जा रही थी और पहुंच गई पश्चिम। मामला बिहार का है। नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ हनीमून मनाने निकली थी। जाना था दार्जिलिंग। मन में ढेरों लड्डू फूट रहे थे। माहौल खुशनुमा था, तभी एक व्यवधान आ गया। ट्रेन से दुल्हन गायब हो गई। अब दूल्हा बेचारा मुश्किल में पड़ गया कि अकेले हनीमून वैâसे मनाएं? बेचारा अगले स्टेशन पर उतर गया और फिर पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई कि दुल्हन गायब है। खोज होते-होते कुछ दिनों बाद पता चला कि दुल्हन दिल्ली के पास गुरुग्राम में है। अब दूल्हा सोचने लगा पता नहीं किसने उसका किडनैप किया होगा? खैर, किसी तरह दुल्हन को पुलिस कटिहार लेकर आई। अब जब दुल्हन ने अपना बयान दर्ज कराया तो मामला काफी दिलचस्प निकला। दुल्हन का कहना था कि ट्रेन में उसका अपने पति के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था। वह गुस्से में थी। ऐसे में रात में किसी स्टेशन पर उतर गई, उसके बाद जब वापस ट्रेन में जाना चाहती थी, तब तक ट्रेन चली गई। उसके बाद एक दूसरी ट्रेन आई, तो वह उसमें चढ़ गई जो उसे दिल्ली ले गई। वहां वह रास्ते पर यूं ही भटक रही थी तो एक महिला उसे पुलिस स्टेशन ले कर गई। वहां पूछताछ में जब मामला पता चला तो पुलिस वालों ने उसके घर पर संपर्क किया। अब दुल्हन की इस हरकत पर तो वाकई इतना ही कहा जा सकता है कि इस बकलोली का जवाब नहीं।