मुख्यपृष्ठग्लैमरगार्डेन की तलाश में बालन

गार्डेन की तलाश में बालन

मुंबई जैसे शहर में खुली जगह की काफी ज्यादा किल्लत है। ऐसे में मनचाहा आशियान मिलना आसान नहीं होता। अब देखिए न, विद्या बालन जैसी अभिनेत्री के पास अपना घर नहीं है। इस बारे में बालन ने हाल ही में बताया है कि वह अपने पति व फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर संग एक किराए के घर में रहती हैं। उन्होंने बताया, ‘हमने करीब २५ घर देखे, पर कोई पसंद नहीं आया। इस भीड़भाड़ में ऐसी जगह कम मिलती है, जहां गार्डन और समुद्र का नजारा हो।’ बकौल रिपोर्ट्स, विद्या की नेटवर्थ करीब १३६ करोड़ रुपए है। अब आश्चर्य है। मुंबई में समुद्र के पास तो काफी घर बन रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े गार्डेन भी हैं। ऐसे में बालन के गार्डेन की तलाश क्यों नहीं पूरी हो रही है?

अन्य समाचार