मुख्यपृष्ठनए समाचारबाल उगाने को लेकर गंजों ने मचाया बवाल

बाल उगाने को लेकर गंजों ने मचाया बवाल

बहुत कम उम्र हो, बहुत सुंदर कद-काठी हो, लेकिन अगर उसका सर गंजा हो तो वो हर वक्त अपने आपको सबसे कमतर महसूस करता रहेगा। अपने शरीर में हुई इस खामी को दूर करने के लिए ऐसे व्यक्ति हर हद तक जाने को आतुर दिख जाएंगे। इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिखा। यहां २० रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए न सिर्फ गंजे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, बल्कि इन सबने जमकर बवाल भी मचा दिया। बाल झड़ने से रोकने में हर जतन करने के बाद नाकाम रहे लोगों की भीड़ इतनी हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को टोकन देकर लाइन में लगवाया गया। दरअसल, लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर रविवार को पहुंचे थे। उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे। रविवार सुबह जब सिर पर बाल उगाने के लिए लोगों ने आना शुरू किया तो थोड़ी ही देर में लंबी लाइन लग गई। दवा लगाने वाले ने लोगों को बताया कि जिनको भी अपने सिर पर बाल उगवाने हैं वो सिर मुंडवा लें, इसके बाद नाई की दुकान में सिर मुंडवाने की भी भीड़ लग गई, तो वहां भी टोकन सिस्टम चालू कर दिया गया। इस तरह का दृश्य देखकर लोग चौंक गए, पहले बाल मुंडवाने का टोकन और फिर बाल में तेल लगाने का टोकन। सिर पर बाल उगाने के लिए इतनी भीड़ होगी, इसका किसी को अनुमान नहीं था।

अन्य समाचार