इन दिनों देशभर में बड़ी गर्मी पड़ रही है। एक तो गर्मी, उसपर टीवी की `नागिन’ यानी मौनी राय की इस हॉट अदा ने पारा और भी बढ़ा दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस मुंबई की गर्मी से बचने के लिए एक्ट्रेस बाली वेकेशन मनाने पहुंची हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने हो चुके हैं। मौनी सिजलिंग बिकिनी में पूल के किनारे आराम करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘झरनों का पीछा मत करो।’ वैसे बाली में ‘नागिन’ का यूं बलखाना गजब का कहर ढा रहा है। एक्ट्रेस बाली की वेकेशन अपनी गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय कर रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस बाली की खूबसूरती का नजारा अपनी दोस्तों के साथ लेती दिखाई दे रही हैं, तो दूसरी फोटो में गर्ल गैंग के साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं।