आज के समय में पूरी दुनिया में क्रिकेट के दीवाने देखने को मिल जाएंगे। यहां तक कि पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच इसकी दीवानगी तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि अब क्रिकेट अपने बहुत अलग-अलग फॉर्मेट के जरिए लोगों की रूचि को बरकरार रखने में मदद करता है। हम इसको ऐसे समझ सकते हैं हर किसी को वन डे मैच नहीं पसंद होता है, लेकिन वो २०-२० फॉर्मेट देखने में काफी रूचि रखता है। आईपीएल में यूं तो चर्चा अधिकतर उनकी होती है जो जमकर रन बरसाते हैं, चौके-छक्कों की बारिश करते हैं लेकिन गेंदबाजों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस सीजन अभी तक भारतीय गेंदबाजों की धाक देखी गई है। यही वजह है कि इन गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हैं। टॉप ५ से ४ गेंदबाज हिंदुस्थानी हैं जिन्होंने अपनी कातिल गेंदबाजी से आईपीएल के इस सीजन की शोभा बढ़ाई ही है। और सबसे आगे निकले हैं। हाल ये है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-५ में चार भारतीय हैं। बता दें कि आईपीएल-२०२३ का तकरीबन आधा सफर तय हो चुका है। इस दौरान कई शानदार और रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इस सीजन अभी तक कुल ३७ मैच खेले गए हैं और अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर भारत के मोहम्मद सिराज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले सिराज ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और १४ विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जो गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। राशिद ने अभी तक सात मैचों में १४ विकेट अपने नाम किए हैं। राशिद टॉप-५ में इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। सिराज और राशिद में अंतर इकॉनमी का है। सिराज का इकॉनमी ७.३१ है तो वहीं राशिद का ८.०७, इसलिए सिराज पहले नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर हैं भारत के तुषार देशपांडे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने आठ मैच खेले हैं और १४ विकेट हैं। तुषार का इकॉनमी १०.९० का है और इसलिए वह तीसरे नंबर पर है। वरुण चक्रवर्ती इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मिस्ट्री स्पिनर ने आठ मैचों में १३ विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह पांचवें नंबर पर है। बाएं हाथ के इस भारतीय गेंदबाज ने अभी तक सात मैच खेले हैं और १३ विकेट लिए हैं। अर्शदीप का इकॉनमी ८.१६ का और वरुण का ८.०५ का है, इसलिए वरुण आगे हैं।