भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता के चलते फैंस को जहां रोमांचक मैच देखने को मिलता है, वहीं कई बार फैंस के लिए हार बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है। खैर, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने पर बैन है। खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैच के बारे में सोचकर दबाव महसूस होता है और हम नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो। हारिस ने कहा कि एमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारी अच्छी चल रही है। वह केवल भारत के बारे में ही नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने ओमान और यूएई के खिलाफ मैचों की तैयारी भी की है। एमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान ए की कप्तानी मोहम्मद हारिस के हाथों में है। पाकिस्तान टीम १९ अक्टूबर को भारत का सामना करेगी।