मुख्यपृष्ठखेलबैन ने बढ़ाई टीम की बेचैनी! ... सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे अमित...

बैन ने बढ़ाई टीम की बेचैनी! … सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे अमित रोहिदास

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर १ मैच का बैन लगाया गया है, जिसका मतलब है कि वो अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे। रोहिदास न केवल भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर हैं, बल्कि फर्स्ट रशर भी हैं। फर्स्ट रशर वो होता है जो पेनल्टी कार्नर के दौरान सबसे पहले आगे की तरफ भागता है। ऐसे में रोहिदास का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है और उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। ऐसे में सेमीफाइनल में रोहिदास पर लगे इस बैन ने टीम की बेचैनी बढ़ा दी है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने एक बयान जारी कर कहा कि अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है।

अन्य समाचार