अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार अपने विवादित कानूनों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। अब उन्होंने महिलाओं के लिए एक और कानून लाया है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर शक्ल दिखाने और बोलने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इस कानून को हाल ही में वहां के सर्वोच्च नेता अखूनदजद की ओर से मंजूरी के बाद लागू किया गया। साल २०२१ में तख्तापलट के बाद जब तालिबान ने सत्ता संभाली तो वहां एक मिनिस्ट्री का गठन किया गया था। इसका काम अच्छाइयों का प्रचार करना था, मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं।