मुख्यपृष्ठखेलबांग्लादेश के बल्लेबाज को ब्रेन हैमरेज

बांग्लादेश के बल्लेबाज को ब्रेन हैमरेज

बांग्लादेश के क्रिकेट टीम से दुखद खबर सामने आई है। टीम के पूर्व बल्लेबाज टी-२० विश्वकप २०२४ के हिस्सा रहे नफीस इकबाल को ब्रेन हैमरेज होने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उन्हें चट्टोग्राम से एयर एंबुलेंस के जरिए पांच जुलाई को ढाका लाया गया और वो वहीं भर्ती हैं। बता दें कि नफीस बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल के भाई भी हैं। इसके अलावा नफीस टी-२० वर्ल्डकप में बांग्लादेश के लॉजिसटिक मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वो पिछले कुछ दिन से सिरदर्द की शिकायत कर रह थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नफीस खतरे से बाहर हैं। देबाशीष ने कहा, ‘स्पेशलिस्ट ने मुझे बताया है कि नफीस को सेरेब्रल वेनस थ्रोमबोसिस है। उनके दिमाग में ब्लड के क्लॉट है। अब वह स्थिर है। वह कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे। उन्हें जल्द ही वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा। उनके ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे।’

अन्य समाचार