बांग्लदेश ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर `अटैक’ कर पाक टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। इसी के साथ ही बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। दरअसल, रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ६ विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। चौथी पारी में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए १८५ रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश ने इस चुनौती को ४ विकेट खोकर पूरा कर लिया और पाकिस्तान को धूल चटा दी। बता दें कि टेस्ट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। इससे पहले बांग्लादेश ने पहला मैच १० विकेट से अपने नाम करने के साथ ही पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में हराने का कमाल किया था। अब दूसरा मैच भी जीतकर इस टीम ने क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।