- बस्ती में चेकिंग के दौरान
विक्रम सिंह / बस्ती
यूपी के बस्ती जिले में बीती रात हाइवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में प्याज के बोरों के बीच छुपाकर ले जाए जा रहे ९० लाख रुपयों के कफ सिरप बरामद कर लिए हैं। इस बीच ट्रक चालक समेत वाहन पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस टीम को चकमा देकर।फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर हरैया थानाक्षेत्र में देर रात पुलिस संदिग्ध वाहनों को चेक कर रही थी। इसी बीच गजानन ढाबा पर लोडेड ट्रक (संख्या यूपी ९०टी १८९०) का चालक व उसपर सवार दो अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन को वहीं छोड़ भाग निकले। ट्रक की जांच की गई तो प्याज के बोरों के नीचे गत्ते में कुछ दवा की शीशियां दिखाई दीं। बस्ती व सिद्धार्थनगर के औषधि निरीक्षकों की निगरानी में गत्ते के डिब्बे खोले गए तो उनमें ९७५२ शीशी फेसिडील व २४७ गत्तों में ३९९९५ शीशियां एसकफ कफ सिरप की पाई गर्इं। औषधि निरीक्षक की तहरीर पर हरैया कोतवाल ने नारकोटिक्स निषेध व अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर हमीरपुर जिला निवासी वाहन स्वामी लालमन प्रताप सिंह व दो अन्य व्यक्तियों को नामजद कर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है। औषधि विभाग की टीम ने बताया कि, यह कफ सिरप कोडिन युक्त पदार्थ से मिलकर बनता है और नशे के लिये प्रयोग किया जाता है।