पंकज तिवारी / ठाणे
भक्त अपने चहेते बाप्पा को अपने घर ला रहे हैं। कई भक्त बाप्पा को हाथों से उठाकर तो कई भक्त वाहनों में घर ला रहे हैं। वहीं ठाणे में बाप्पा का एक शूट-बूटवाला भक्त अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बाप्पा को भक्तों के घर पहुंचाने की मुफ्त सेवा देने का कार्य कर रहा है।
बता दें कि बाप्पा का आगमन हो रहा है। कई भक्त बाप्पा को डेढ़ दिन, ३ दिन, ५ दिन और ७ दिनों के लिए अपने घर ला रहे हैं। इसी कड़ी में ठाणे में रहनेवाले योगेश कुणालकर भी अपने स्टाइल में बाप्पा की सेवा कर रहे हैं। योगेश कुणालकर बाप्पा की मुर्ति को मुफ्त में अपनी बीएमडब्ल्यू कार से भक्तों के घर पहुंचा रहे हैं। योगेश का कहना है कि यह उनकी भक्ति है। उन्हें ऐसा करने में बेहद आनंद आता है।
देते हैं मोबाइल नंबर
पेशे से टैक्स कंसल्टेंट कुणालकर इस बार अपनी बीएमडब्ल्यू कार से २० से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं भक्तों के घर पहुंचा चुके हैं। उन्होंने ठाणे, भांडुप, टिटवाला, वाशी, मुलुंड, घणसोली, बेलगांव, नासिक, पुणे, बदलापुर समेत कई जगहों पर गणेश मूर्तियां पहुंचाई हैं। उन्होंने ठाणे की कुछ बड़ी गणेश मूर्ति पैâक्ट्रियों में अपना मोबाइल नंबर भी दे रखा है।
पिछले २५ वर्षों से कर रहे हैं सेवा
योगेश कुडालकर पिछले २५ वर्षों से यह काम कर रहे हैं। और सैकड़ों भक्तों के घर में गणेश मूर्तियों को पहुंचा चुके हैं। उन्होंने वर्ष १९९५ में पहली बार अपनी मारुति ८०० कार में गणेश मूर्तियां ले जाना शुरू किया था, यह सिलसिला अब तक जारी है। अब योगेश के पास बीएमडब्लू है और अपनी इस कीमती कार से बाप्पा को भक्तों के घर पहुंचाने की सेवा दे रहे हैं।