अद्भुत अलौकिक आनंद छाया है बप्पा का त्यौहार आया है,
हर दिल में उत्साह जगाया है भक्तों में विश्वाश बढ़ाया है,
हारेंगे विघ्नहर्ता विघ्न भक्तों के ह्रदय तन-मन वदन के,
लेकर यही विश्वाश भक्तों में बड़ा उल्लास आया है।
प्रथम पूज्य का अद्भुत रूप छाया है प्रकृति में निखार आया है,
सच लगता है जो प्रभु में ध्यान लगाया है सदा जगमगाया है,
विद्या-बुद्धि रिद्धि-सिद्धि जिसको देते हैं गणेश जी,
वह सदा-सदा केलिए जगत में परचम लहराया है।
बस, करो वंदन बप्पा दूर करेंगे हर बंधन,
स्वयं विघ्नहर्ता गणेश आए हैं मंगल का संदेश लाए हैं,
सुख समृद्धि के रंग सजाए हैं आशा की ज्योति जगाए हैं,
अब प्रार्थना है हे प्रभु तुमसे मिटा के दुख दरिद्र भक्तों के,
महोचार कर देना हर-हर बम-बम का भाव भर देना ।
हर-हर बम-बम का भाव भर देना।
रत्नेश कुमार पाण्डेय
मुंबई