विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित आठ पदों के लिए मंगलवार को संपन्न चुनाव में रिकॉर्ड ९२.७५ प्रतिशत वोट पड़े। कुल मिलाकर आठों पदों के लिए ४१ प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। अब मतगणना मंगलवार को होगी और देर शाम तक परिणाम साफ हो जाएगा। हालांकि, घोषणा अगले दिन बुधवार को होगी।
बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में बनाए गए छह बूथों पर सोमवार की सुबह दस बजे से ही वोट पड़ने शुरू हो गए। अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर इस बार काफी उत्साह दिखा। अध्यक्ष पद के लिए शारदा प्रसाद मिश्र, रणजीत सिंह व राघवेंद्र सिंह में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा। इसके अलावा महासचिव पद को लेकर भी लड़ाई रोमांचक नजर आई। सभी छह बूथों पर १८६३ वोटरों में से १७२८ वकीलों ने वोट डाले। अध्यक्ष पद के लिए कुल दस उम्मीदवार रणजीत सिंह त्रिसुंडी, अखिलेश शुक्ल, अजय पाठक, बैतुल्लाह खान, जय प्रकाश त्रिपाठी, द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, हेमंत कुमार मिश्र, इन्द्र कुमार शुक्ल, राघवेंद्र प्रताप सिंह और शारदा प्रसाद मिश्र आमने सामने रहे, वहीं सचिव पद के लिए आठ उम्मीदवारों में रमाशंकर पांडेय, मदन तिवारी, उत्कर्ष शुक्ल, सूर्यनाथ यादव, अजय सिंह, दिनेश दुबे, राजकुमार सिंह और व्यास नारायण दुबे के बीच चुनाव होगा, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सिर्फ चार प्रत्याशी हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, ट्रेजरार पद के लिए तीन, सह सचिव प्रशासन के लिए चार, सचिव खुर्शीद क्लब के लिए पांच। वहीं सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं।