हैदराबाद में एक छात्रा के इंस्टाग्राम फ्रेंड की हैवानियत सामने आई है। पीड़िता के मुताबिक, उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसे होटल के कमरे में २० दिनों तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान पीड़िता के इंस्टा फ्रेंडड ने उसके साथ बार-बार रेप किया। अंत में लड़की ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, तब जाकर पुलिस ने पीड़िता को होटल के कमरे से मुक्त कराया। हैदराबाद पुलिस टीम ने तेलंगाना के भैंसा शहर स्थित नारायणगुड़ा के होटल से पीड़िता को मुक्त कराया है। २० दिनों तक होटल में बंद रही पीड़िता ने व्हॉट्सऐप पर अपने पैरेंट्स से करेंट लोकेशन शेयर किया था, तब जाकर उन्हें पता चला कि पीड़िता होटल में कैद है। पुलिस के मुताबिक, टीम को पीड़िता के परिजनों की ओर से शिकायत मिली थी। परिजनों ने टीम को बताया था कि उनकी बेटी ने उन्हें कॉल किया था और बताया कि उसके एक इंस्टाग्राम दोस्त ने उसे ट्रैप कर लिया, जिसने पहले उसे धमकाया और हैदराबाद आने के लिए मजबूर किया। हैदराबाद पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम फ्रेंड ने पीड़िता को होटल में बंद कर दिया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी २० दिनों से होटल के कमरे में बंद है।