पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में कई बदलाव करते हुए बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया था, जिनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद का नाम शामिल है। पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दावा करते हुए कहा, ‘टीम में उनकी जगह अभी भी बनी हुई है। वह दो टेस्ट मैचों के बाद टीम में वापसी करेंगे।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘मोहम्मद रिजवान या सलमान आगा अगले व्हाइट बॉल वैâप्टन होंगे।’ बाबर आजम ने टी२० और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में पीसीबी को ये भी तय करना है कि कौन आनेवाली सीरीज में कप्तान होगा।