मुख्यपृष्ठखेलभड़के बासित, बोले- बाबर को हटाओ

भड़के बासित, बोले- बाबर को हटाओ

पाकिस्तानी कब क्या बोल दें, इसका कोई भरोसा नहीं। अब देखिए न, पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी को अपने ही देश के खिलाड़ी का आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना भी आश्चर्यजनक लग रहा है। जी हां, पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों के रैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बाबर आजम के लगातार नंबर १ पर बने रहने की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह रैंकिंग सिस्टम समझ से परे है। २०२४ में एक भी वनडे मैच नहीं खेलने के बावजूद बाबर का टॉप पर बने रहना बासित अली के लिए हैरानी की बात है। बासित का मानना ​​है कि बाबर का नंबर १ पर बने रहना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि आईसीसी ने जानबूझकर बाबर आजम को नंबर १ पोजीशन पर रखा है, ताकि उनके प्रदर्शन पर असर पड़े। बासित अली ने कहा- `मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन न करें। बाबर आजम वनडे में नंबर १ रैंक वाले बल्लेबाज बनकर खुश होंगे, लेकिन सवाल यह है कि यह रैंकिंग किस आधार पर दी गई है? बाबर ने आखिरी बार नेपाल के खिलाफ एशिया कप में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया।’

अन्य समाचार