कल वीमेंस एशिया कप टी-२० २०२४ का सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में महिला टीम इंडिया की रेणुका सिंह और राधा यादव का कहर देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने मानो बांग्लादेश का दम ही निकाल दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ८० रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान रेणुका सिंह और राधा यादव ने घातक गेंदबाजी की। इन दोनों ने ३-३ विकेट झटके। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने सबसे ज्यादा ३२ रन बनाए। इनके अलावा और कोई भी कुछ खास नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राधा यादव ने ४ ओवरों में १४ रन देकर ३ विकेट झटके। उन्होंने १ मेडन ओवर भी निकाला। रेणुका सिंह ने ४ ओवरों में १० रन देकर ३ विकेट लिए। उन्होंने १ मेडन ओवर निकाला। पूजा वस्त्राकर ने ४ ओवरों में २५ रन देकर १ विकेट लिया। दीप्ति शर्मा ने ४ ओवरों में १४ रन देकर १ विकेट लिया।