अब इसे सुरक्षा व्यवस्था की पोल कहें या कुछ और मगर चोरी तो हुई है। जी हां, कप्तान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट, यश ढुल सहित काफी खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया। जो सामान चोरी हुआ, उसमें लाखों की कीमत वाले बल्ले, थाई पैड, ग्लव्ज, शूज, मिनी पैड और सनग्लासेस है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने बल्ले खो दिए हैं। यश ढुल के सबसे ज्यादा ५ बैट चोरी हुए। इतना ही नहीं चोरी हुए हर एक बल्ले की कीमत लाख रुपए के करीब है। दिल्ली वैâपिटल्स इस मामले में पुलिस की मदद ले रही है। दिल्ली के खिलाड़ियों को चोरी के बारे में तब पता चला, जब एक दिन बाद सामान उनके पास पहुंचा। ढुल और मार्श के तो वो बल्ले चोरी हुए हैं, जिनसे वो खेलते थे। बात इस चोरी में गए पूरे सामान की की जाए तो इसमें करीब १७ बल्ले, ३ थाई पैड, ७ ग्लब्स, करीब ३ मैन पैड और ३ जोड़ी जूतों के साथ २ सनग्लासेस गायब कर दिए गए। एक तो पहले ही दिल्ली की अंक तालिका की हालत पतली है ऊपर से ये चोरी और हो गई।