मुख्यपृष्ठनए समाचारराजस्थान का रण: पीके पर बरसे अशोक गहलोत

राजस्थान का रण: पीके पर बरसे अशोक गहलोत

गजेंद्र भंडारी

पीके पर बरसे अशोक गहलोत

लोकसभा चुनाव अभी जारी हैं। इस दौर में राजनीतिक उठापटक जारी है, ऐसे में एक बार फिर अशोक गहलोत ने पीके पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट कर विपक्ष पर हमला बोला है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा है कि चुनाव में जनता का रुख देखकर बीजेपी में हताशा का दौर चल रहा है। बीजेपी के पक्ष में लोगों में भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि चुनाव में जनता का रुख देखकर बीजेपी अब पूरी तरह हताश हो गई है। बीजेपी ने अपने सभी नेताओं और समर्थकों को एक जैसी भाषा का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान भविष्यवाणी की है कि बीजेपी इस चुनाव में २०१९ से बेहतर प्रदर्शन करेगी और ३०३ से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि सत्ता विरोधी लहर नहीं है।

सट्टा बाजार में फिर तेज हुई हलचल

देश में लोकसभा चुनाव जारी है, अभी ७ चरणों में से ५ चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। २ चरणों की वोटिंग के बाद ४ जून को नतीजे जारी होंगे। ऐसे में राजस्थान को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति वैâसी रहने वाली है। वहीं बीजेपी को कितनी सीटों पर लॉस होगा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में हार-जीत को लेकर फलोदी के सट्टा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान को लेकर सट्टा बाजार से ताजा अपडेट आया है। राजस्थान में इस बार भाजपा का मिशन-२५ ब्रेक होता नजर आ रहा है। राजस्थान में भाजपा को कुल २५ सीटों में से १९ से २० सीट आने की संभावना सट्टा बाजार ने जताई है। कांग्रेस व अलायंस को ५ से ६ सीटें आने की संभावना है। इनमें बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू आदि सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में बताई गई है, जबकि नागौर और टोंक सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। फलोदी के सट्टा बाजार में कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पाली से पीपी चौधरी और अलवर से भूपेंद्र यादव काफी मजबूत स्थिति में बताए गए हैं।

जब मंत्री ने किया नाला पार

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी जूते लेकर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके पीछे हाथों में चप्पल लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबूलाल खराड़ी का वीडियो उदयपुर के कोटडा इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने के लिए बाबूलाल खराड़ी घने जंगल के बीच नदी पार करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने कोटडा के नयावास में जा रहे थे। पगडंडी वाला रास्ता होने से मंत्री पैदल ही निकल गए। इस दौरान रास्ते में नदी को पार करना पड़ा। जहां मंत्री हाथों में जूते लिए हुए नाला पार करते हुए दिखे।

अन्य समाचार