मुख्यपृष्ठस्तंभराजस्थान का रण : वोट के लिए धर्म की आड़...

राजस्थान का रण : वोट के लिए धर्म की आड़ लेना ठीक नहीं!

गजेंद्र भंडारी

कथावाचक चित्रलेखा ने लोकसभा चुनाव पर एक बड़ा बयान राजस्थान में दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में धर्म राजनीति का केंद्र बना हुआ है। यह कतई गलत नहीं है। राजनीति के केंद्र में हमेशा धर्म होना ही चाहिए। धर्म, राज धर्म की नींव है, लेकिन महज वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म का उपयोग करना ठीक नहीं है। चित्रलेखा गांव लुधावई में श्रीमद् भागवत कथा कर रही हैं। चित्रलेखा ने तमाम धर्म-कर्म के बाद भी व्यभिचार बढ़ने के सवाल पर कहा कि यह सदियों से चलता आ रहा है। अब कलियुग है तो वह अपना प्रभाव दिखाएगा ही। यदि कलियुग बुराई दिखाता है तो अच्छे लोगों को अपनी अच्छाई ज्यादा दिखानी चाहिए, ताकि बुराई हावी न हो। अच्छाई-बुराई का बैलेंस सदियों से चलता आ रहा है और भी चलेगा। चित्रलेखा ने कहा कि धर्म के नाम पर झगड़ा उचित नहीं है। हम अपने धर्म का ज्यादा आदर करें, क्योंकि यह हमें जीवनशैली सिखाता है। मंदिर तोड़ने या नहीं बनने देने की बात करने वाले न तो धार्मिक हो सकते हैं और न ही भारतीय और न सच्चे मानव। सनातन धर्म पर उंगली उठने के सवाल पर चित्रलेखा ने कहा कि सनातन धर्म को नहीं जानने वाला ही उस पर उंगली उठा सकता है। बच्चा-बच्चा जानता है कि यह भगवान राम और भगवान कृष्ण का देश है।
फेसबुक पोस्ट पर गरमाई राजनीति
राजस्थान के प्रतापगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कर्मचरियों एवं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पोस्ट लिखी है, जिसको लेकर राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है। एक दिन पहले की गई इस पोस्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके काले कारनामों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी गई है। दूसरी ओर इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता भी मीणा पर अब आक्रामक टिप्पणियां कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मीणा द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें उन्होंने लिखा कि काम के लिए फोन किया तो तुरंत एक्शन होना चाहिए, नहीं तो अपने काले कारनामों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना। मीणा ने लिखा वाजिब काम के लिए महीने में दो-तीन बार फोन करूंगा कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता के साथ धरना प्रदर्शन भी करूंगा। काम नहीं होने तक कार्यालय के बाहर मेरा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मीणा की फेसबुक पोस्ट के बाद राजनीति गरमाने लगी है।

अन्य समाचार