मुख्यपृष्ठस्तंभराजस्थान का रण : इसीलिए बना है इंडिया गठबंधन

राजस्थान का रण : इसीलिए बना है इंडिया गठबंधन

गजेंद्र भंडारी

राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा खुद कह रहे हैं कि मोदी जी ४०० करेंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे। मीणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की जरूरत है। यह बात सोशल मीडिया पर कही जा रही है। लोगों का कहना है कि यही बात विपक्ष लगातार कह रहा है कि अगर भाजपा वापस सत्ता में आती है और ४०० पर सीटें जीतती है, तो न सिर्फ ये लोग आरक्षण खत्म करेंगे, संविधान बदलेंगे और अगली बार से चुनाव भी नहीं होने देंगे। इसी बात की लड़ाई इंडिया गठबंधन लड़ रहा है और संविधान बचाने की कोशिश कर रहा है। भाजपा से वाकई संविधान को खतरा है और इंडिया गठबंधन ऐसा कभी नहीं होने देगा। खैर, सिर्फ मीणा ही नहीं भाजपा के अब तक कई नेता इस तरह के बयान दे चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सफाई देते फिर रहे हैं कि संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा और विपक्ष झूठ पैâला रहा है। अब जनता कुछ भ्रमित है कि मोदी-शाह पर भरोसा किया जाए या फिर भाजपा के बयानबाज नेताओं पर।
चर्चा में कांग्रेस का वादा
कांग्रेस पार्टी २५ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करने की गारंटी देती है। जैसा हमने चिरंजीवी योजना के तहत राजस्थान में किया था। यह वादा कांग्रेस ने राजस्थान की जनता से विधानसभा चुनाव में किया था और उसे पूरा भी किया है। अब देश की जनता से भी पार्टी ने यही वादा किया है। कांग्रेस के अनुसार, ६३ प्रतिशत से ज्यादा भारतीय इलाज के लिए आउट ऑफ पॉकेट पैसे देने को मजबूर हैं और मौजूदा मोदी सरकार की उदासीनता के कारण, भारत में मेडिकल महंगाई एशिया में सबसे ज्यादा है। साल दर साल दवाइयों का खर्चा और हॉस्पिटल बेड व मेडिकल इंश्योरेंस पर भी जीएसटी लगाकर मोदी सरकार ने मध्य वर्ग व गरीब परिवारों की जेब काटने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद देशभर में २५ लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज के लिए वैâशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी। अगर गरीब जनता कांग्रेस के वादे पर यकीन करती है तो सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी।
भाटी के समर्थन में उतरे समर्थक
रविंद्र भाटी इन दिनों राजस्थान में सबसे हॉट टॉपिक बनकर उभरे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक वही छाए हुए हैं। दरअसल, प्रदर्शन करने की वजह से उन पर केस दर्ज हो गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सड़क जाम की, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत हुई। इसके अलावा उन पर और भी कई आरोप लगाए गए हैं। वहीं उनके समर्थक बचाव में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि रविंद्र भाटी पर मुकदमा राजनीतिक द्वेष को दर्शाता है। सरकार के काम में बाधा डालना तो सिर्फ बहाना है। दरअसल, बहुत सारे राजस्थान के कद्दावर नेताओं को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती दिखाई दे रही है। लोकतंत्र में जनता के लिए जेल जाना किसी यज्ञ से कम नही है। आप जितना इसे दबाओगे, उतना ही यह उगता चला जाएगा। राजस्थान की राजनीति में रविंद्र भाटी नाम के सूर्य का उदय हो चुका है। यही लड़का आने वाले दशकों तक राजस्थान की राजनीति को पूरे देश के समक्ष दिशा देगा।

अन्य समाचार