गजेंद्र भंडारी
जोधपुर में एक न्यूज चैनल की रिपोर्टर लोगों के बीच गई थी। वहां उसने लोगों से उनके वोट के बारे में पूछा, उस वक्त लोगों ने जो जवाब दिया, उससे रिपोर्टर के होश उड़ गए। जब रिपोर्टर ने पूछा कि किसे वोट देंगे तो लोगों का कहना था कि वे सिर्फ कांग्रेस को ही वोट देंगे। इनमें कुछ ऐसे युवा भी शामिल थे, जो पहली बार वोट करने वाले हैं। एक युवक ने कहा कि कांग्रेस एजुकेशन की बात करती है। नौकरियों की बात करती है इसीलिए वो कांग्रेस को ही वोट करेगा। एक ने कहा कि वह अशोक गहलोत की वजह से कांग्रेस को वोट करना चाहता है। एक व्यक्ति ने कहा कि कांग्रेस का काम अच्छा है, वह मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करती है इसलिए उसका वोट कांग्रेस को ही जाएगा। इसके अलावा लोगों ने यह भी कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग रही है इसलिए वे कांग्रेस को वोट देंगे।
दिग्गजों की प्रतिष्ठा
दांव पर
राज्य की जिन लोकसभा सीटों पर जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें अपने बेटों के लिए प्रचार अभियान में जुटे दो पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, दो केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं। आम चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। राज्य में लोकसभा की कुल २५ सीटें हैं, जिनमें से १२ पर मतदान १९ अप्रैल को हो गया था। प्रदेश के जिन १३ सीटों पर २६ अप्रैल को मतदान होगा, उनमें बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटा शामिल है। जनता १५२ प्रत्याशियों के भाग्य का पैâसला करेगी। राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियां जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। १३ सीटों में से कौन सी किसके पास जाएगी, इसका पैâसला तो ४ जून को ही होगा।
चुनाव आयोग क्या फैसला लेगा?
२१ अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर कांग्रेस उनकी निंदा कर रही है। पीएम मोदी के भाषण को लेकर तकरीबन १६ शिकायतें कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई एक शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि नागरिकों के अलग-अलग वर्गों के बीच मतभेद पैदा करने वालों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करना ही सही रास्ता है, भले ही उस उम्मीदवार की पोजिशन कुछ भी हो। अंग्रेजी के अखबार द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि २३ अप्रैल को चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान की एक रैली में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर आई शिकायतों की जांच की जा रही है। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने भाषण का हवाला देते हुए मुसलमानों पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्हें `घुसपैठिए’ और `ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला’ कहा गया था। अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करता है तो मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।