सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत ने रविवार आधी रात को नागपुर में हंगामा किया। उसने इतनी तेज रफ्तार से
ऑडी चलाई कि एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि न केवल कारें पिचक गई, बल्कि दो युवक घायल भी हो गए। घटना के वक्त संकेत के तीन दोस्त भी ऑडी में मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों नशे में धुत थे। लेकिन ऊपर से दबाव होने के कारण पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई है कि ऑडी की नंबर प्लेट हटा दी गई और ड्राइवर भी बदल दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर शहर के रामदास बाजार में रविवार की रात में यह घटना घटित हुई है। शराब के नशे में धुत
ऑडी कार चालक ने एक दुपहिया वाहन समेत कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना से रामदास बाजार कुछ समय तक दहशत के माहौल में था।
ऑडी को चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा संकेत चला रहा था। इसका पता चलते ही घटना की खबर तेजी से पैâल गई। संकेत और उसके तीन दोस्त नागपुर के धरम बाजार में लाहोरी गए थे। उन्होंने वहां खाना खाया। आधी रात करीब एक बजे चारों एम-एच ४०-सीवाई-४०४० नंबर की ऑडी कार में सवार होकर रामदास बाजार आए।