संजू सैमसन एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं। भारतीय टी-२० टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला है। ट्रॉफी से पहले केरल ने अपना शिविर भी लगाया था, जिसमें संजू ने भाग नहीं लिया था। अब बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने वाला है, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई संजू सैमसन के ऊपर इस बात की जांच बैठा सकता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में क्यों भाग नहीं लिया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए इस बात की सख्त हिदायत दी है कि घरेलू क्रिकेट से कोई भी खिलाड़ी भाग नहीं सकता है। ऐसे में अब सैमसन मुश्किल में प़ड़ सकते हैं। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इसी तरह अनुशासनहीनता के कारण सेंट्रल कांट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था। बता दें कि संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-२० टीम में शामिल किया गया है। वैसे मिली खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और चयनकर्ता सैमसन के घरेलू क्रिकेट को छोड़ने के पैâसले से खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि घरेलू क्रिकेट प्रासंगिक बना रहे। फिलहाल, वे दुबई में अपना ज्यादातर समय बिता रहे हैं।