• ईडन गार्डन में अधिकतम ३ हजार
• वानखेड़े में ४५ हजार रुपए होगी दर
• मुंबईकर क्रिकेट प्रेमियों को सदमा
सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप में मुंबई में होनेवाले क्रिकेट मैचों के टिकटों की दरों की घोषणा कर दी गई है। वैसे तो क्रिकेटप्रेमी एक हजार रुपए में भी मैच देख सकेंगे, लेकिन चूंकि इन टिकटों की संख्या करीब दो हजार होने के कारण जिन क्रिकेट प्रेमियों को ये टिकट मिलेंगे वो वाकई भाग्यशाली होंगे। साथ ही सभी सुविधाओं से लैस बॉक्सों की कीमतें अधिकतम ४५ हजार रुपए तक रखी गई हैं। इसलिए यह स्पष्ट है कि वानखेड़े स्टेडियम के टिकट की कीमतें अन्य नौ स्टेडियमों की तुलना में सबसे महंगी होंगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की आज हुई बैठक में टिकटों की कीमतें तय कीं।
वानखेड़े स्टेडियम के रेट सबसे महंगे हैं
गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते ही ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के टिकटों की कीमतों की घोषणा की गई थी। इसका रेट ६५० रुपए से ३,००० रुपए तक रखा गया है। लेकिन वानखेड़े के टिकट के दाम एक हजार से ४५ हजार रुपए तक हैं। भारत में सबसे महंगी दरें वानखेड़े स्टेडियम में होंगी। वानखेड़े पर न्यूनतम २५ हजार टिकटों का किराया १ से ५ हजार रुपऐ तक रखा गया है। सभी सुविधाओं से लैस सिर्फ हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की कीमत १० हजार से ४५ हजार रुपए तक है।
भारत के मैच से डेढ़ गुना रेट
वानखेड़े में कुल पांच मैच खेले जाएंगे और भारत केवल एक मैच खेलेगा। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ इस मैच का रेट बाकी सीरीज के मैचों से डेढ़ गुना अधिक तय किया गया है। हालांकि इस मैच के लिए न्यूनतम टिकट १,५०० रुपए का है, लेकिन उन टिकटों की संख्या २,००० से ज्यादा नहीं होगी, ऐसा सूत्रों से पता चला है। १५ नवंबर को ही खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैचों के टिकट के दाम अन्य मैचों की तुलना में थोड़े महंगे रखे गए हैं।
आसानी से उपलब्ध होंगे टिकट
सूत्रों से पता चला है कि भारत के मैच और सेमीफाइनल को छोड़कर बाकी तीन मैचों के टिकट आसानी से उपलब्ध होंगे। विश्व कप के क्रेज को देखते हुए यह तय है कि मुंबईकर भारत के लीग मैच और सेमीफाइनल के टिकट लेने के लिए ही दौड़ेंगे। हालांकि, इन दो मैचों को छोड़कर इन मैचों की दरें कम रखी गई हैं क्योंकि अन्य मैचों के लिए मुंबईकरों की प्रतिक्रिया सामान्य रहने की संभावना है और इन मैचों के लिए अधिक टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
१० अगस्त से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री?
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक टिकट बिक्री की तारीख तय नहीं की है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सभी मैचों के टिकट १० अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। बीसीसीआई जल्द ही इस बारे में घोषणा करेगी। कुछ मैचों की तारीखों में बदलाव के कारण ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की गई है। हालांकि, तारीखें तय होते ही टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।