राज ईश्वरी
आपके हाथ में जो स्मार्ट मोबाइल फोन होता है उस पर आपकी नजर तो रहती है, क्योंकि वह आपकी अमानत है… यकीन मानिए आपके अलावा भी किसी और की ‘नजर’ आपके फोन पर लगी रहती है, जब वह स्विच ऑफ हो या फिर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या फिर आपके बैग में या पॉकेट में हो। वो नजर है मोबाइल चोरों की।
बदकिस्मत से यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप इसकी शिकायत पुलिस के पास करते हैं। यदि आपका फोन आपको वापस मिल जाता है तो आप बड़े खुशकिस्मत हैं। लेकिन फोन गुम हो जाने की स्थिति में आपको यह डर हमेशा सताता रहता है कि मोबाइल में जो आपकी निजी जानकारियां हैं, उनका कोई दुरुपयोग न कर लें।
यदि आपको ऐसा लगता है कि फोन का मिलना मुमकिन नहीं है तो आप क्या करें? आप उसे फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं, जिससे आपकी सारी जानकारी डिलीट हो जाएगी!
एंड्रॉयड फोन:
गूगल की फाइंड माई डिवाइस फीचर आपको अपने एंड्रॉयड फोन के डाटा को रिमोटली हटाने की सुविधा देता है। यदि आपको डर है कि आपका मोबाइल फोन खो जाने पर कोई उसे हैक कर सकता है, तो ‘फाइंड माय डिवाइस’ फीचर बेहद मददगार हो सकता है। आप अपने डिवाइस को पैâक्टरी रीसेट कर सकते हैं, भले ही आपने कभी भी ‘फाइंड माय डिवाइस’ सेटअप न किया हो।
प्ले स्टोर से ‘फाइंड माय डिवाइस’ ऐप डाउनलोड करें या ब्राउजर के माध्यम से अपने गूगल अकाउंट पर जाएं।
फिर उस डिवाइस को चुनें जिसे आपने खो दिया है।
‘इरेज डिवाइस’ को सलेक्ट कर लें और कंफर्म पर क्लिक करें।
फोन खोने पर;
सिम कार्ड ब्लॉक करें: अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को कॉल करके अपनी सिम कार्ड को ब्लॉक करवा दें। इससे कोई भी व्यक्ति आपके फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
पुलिस में शिकायत दर्ज करें: अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो गया है, तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं।
अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को जनकारी दें: अगर आपके फोन में आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी है, तो तुरंत अपनी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को इन्फॉर्म करें।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सिक्योर करें: सोशल मीडिया अकाउंट्स को सिक्योर करने के लिए उनके पासवर्ड को बदल दें।
खोया हुआ फोन ढूंढना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने खोए हुए फोन को ढूंढने और उसे सुरक्षित करने की कोशिश कर सकते हैं।