मुख्यपृष्ठस्तंभसतर्क रहें, सावधान रहें : आपके फोन का कैमरा हैक हो गया...

सतर्क रहें, सावधान रहें : आपके फोन का कैमरा हैक हो गया तो…

राज ईश्वरी
आज के डिजिटल वर्ल्ड में क्या आप मोबाइल फोन के बिना रहने की सोच भी सकते हैं? ऐसे में स्मार्टफोन के साथ खुद की प्राइवेसी को भी सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो जाता है। याद रखिए क्योंकि हैकर्स की नजर से कुछ भी नहीं बच सकता, वे आपके फोन के हर हिस्से को हैक कर सकते हैं। आपके स्मार्टफोन के वैâमरे को भी। बिल्कुल! मोबाइल का वैâमरा हैक किया जा सकता है।
कैसे हैक होता है कैमरा?
साइबर क्रिमिनल मैलवेयर या स्पाईवेयर का उपयोग करके स्मार्टफोन के कैमरे को हैक कर सकते हैं। यह मैलवेयर इतने खतरनाक होते हैं कि यह आपके मोबाइल के कैमरे और माइक्रोफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। फिशिंग लिंक या नकली ऐप्स आपके डिवाइस में अनधिकृत एक्सेस पाने का जरिया बन सकते हैं। मैलवेयर ऐप्स फ्री ऐप्स या अनवेरिफाइड सोर्स से डाउनलोड किए गए ऐप्स आपके कैमरे तक पहुंचने की परमिशन मांग सकते हैं। आपके जाने-अनजाने में आपका एक ‘ओके’ आपकी जानकारी के बिना वैâमरा के जरिए तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
पता लगाएं ऐसे
आपके फोन का कैमरा हैक हुआ या नहीं, इसका पता लगाने का एक सबसे आसान तरीका है। यदि मोबाइल में कैमरा ऑन होने पर ऊपर की तरफ ग्रीन डॉट या फिर छोटा कैमरा आइकन नजर आता है। यह ग्रीन डॉट या छोटा कैमरा आइकन स्क्रीन के टॉप राइट साइड पर नजर आएगा। यह मोबाइल का कैमरा ऑन होने पर नजर आता है।
अगर आप देखते हैं कि एलईडी लाइट चालू है, लेकिन आपने इसे चालू नहीं किया है, तो यह एक संकेत है कि आपके सुरक्षा कैमरे को हैक कर लिया गया है। अब तुरंत फोन के कैमरा को ऑन करें और देखें कि कोई रिकॉर्डिंग आदि तो नहीं हो रही है।
रोकने का तरीका:
वैâमरा हैकिंग को रोकने के लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद ऐप परमिशन चेक करें। इस दौरान देखें कि कौन-कौन से ऐप वैâमरा की परमिशन एक्सेस कर रहे हैं। यदि वैâमरे की परमिशन कोई गैर जरूरी ऐप्स एक्सेस कर रहा है, जिसे उसकी जरूरत नहीं है, तो तुरंत उसकी परमिशन को रोक दें। इसके अलावा उस ऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। इसी दौरान मोबाइल के माइक की परमिशन भी चेक कर सकते हैं। क्योंकि कमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए माइक की परमिशन की जरूरत पड़ती है।
कैमरा हैकिंग से बचें ऐसे:
एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल करें और उन्हें अपडेट रखें। केवल गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। किसी भी लिंक या अनजान मेल पर क्लिक न करें। सार्वजनिक का इस्तेमाल करते समय हमेशा वीपीएन वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें और फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें।

अन्य समाचार