मुख्यपृष्ठग्लैमरअभिनेत्री हो!

अभिनेत्री हो!

अभिनेत्री से नेत्री बनी नुसरत जहां ने राजनीति और अभिनय दोनों क्षेत्रों में गजब का तालमेल बिठाया है। दोनों ही फील्ड में उन्होंने खुद को खरा साबित कर दिखाया है। कई बार अपनी बोल्ड इमेज को लेकर वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी हर तस्वीर इंटरनेट में बवाल मचाकर रख देती है। हाल ही में एक वायरल वीडियो में नुसरत अपने पार्टनर यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक होती नजर आर्इं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। इस वीडियो में नुसरत और यश अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, ‘साथ चलना… यादें बनाना।’ कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी और उनकी केमेस्ट्री पसंद आई, तो वहीं कइयों ने दोनों को ट्रोल करते हुए खूब खरी-खोटी भी सुनाई है। एक यूजर ने कहा है कि ‘आप हर बार भूल क्यों जाती हैं कि आप एक सांसद हैं आपको ये सब शोभा नहीं देता।’ एक ने लिखा, ‘आपको सांसद किसने बनाया?’ खैर, एक्ट्रेस कुछ भी करें उनकी खूबसूरती पर मर मिटनेवालों तादाद अभी भी लंबी है…! लेकिन अब ये बात याद रखें कि आप अभि`नेत्री’ हैं।

अन्य समाचार