मुख्यपृष्ठग्लैमरशर्म आनी चाहिए...

शर्म आनी चाहिए…

‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘केसर’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं निशा रावल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने सात वर्षीय बेटे कविश की आलोचना करनेवालों की जमकर बखिया उधेड़ती नजर आईं। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कविश अपनी मां के सीने को छूता नजर आया था। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स द्वारा कविश को निशाने पर लिए जाने के बाद अब निशा ने एक फैशन शो में अपने बेटे पर उंगली उठानेवालों को सुनाते हुए कहा, ‘शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजर से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है, इसलिए उस पर कोई और टिप्पणी नहीं। उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं?’ इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज यार, मां-बेटे के रिलेशन को तो मत बदनाम करो।’

अन्य समाचार

इंसानियत

प्यार