मुख्यपृष्ठनए समाचारसावधान ...आम पर लगे केमिकल से होगा सिर में दर्द

सावधान …आम पर लगे केमिकल से होगा सिर में दर्द

सामना संवाददाता / मुंबई
`फलों के राजा’ आम को पकाने के लिए कई तरह के कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। जिससे सिरदर्द, कब्ज और कई दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। ये हानिकारक केमिकल्स त्वचा, आंख और सांस लेने में जलन पैदा कर सकते हैं, इसलिए आप खाने से पहले सावधान हो जाइए। इसे खाने से पहले ठीक से धोकर खाना चाहिए।
बता दें बाजार में आम दस्तक दे चुका है। मार्केट में इन दिनों केमिकलयुक्त आम बिक रहे हैं। दिखने में पीले, रसीले और स्वाद में खट्टे-मीठे आम को देखकर किसी का भी जी खाने को ललचाएगा। अगर आप भी आम खाने के शौकीन हैं तो जान लें आम खाने का सही तरीका क्या है। अक्सर लोग आम खाते वक्त गलती कर बैठते हैं, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
डॉ. पी जी तिवारी के अनुसार, आम में नेचुरली फाइटिक एसिड नामक पदार्थ पाया जाता है, जिसे एंटी-न्यूट्रिएंट माना जाता है। ये एसिड शरीर में कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स की खपत को रोकता है। इससे शरीर में मिनरल्स की कमी हो सकती है, इसलिए आम को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखने से आम का अतिरिक्त फाइटिक एसिड निकल जाता है। पानी में भिगोकर रखने से आम की गर्मी कम होती है। आम तासीर में हल्का गर्म होता है। इसे ज्यादा खाने से कुछ लोगों को चेहरे पर दाने निकल सकते हैं। कई बार मतली और उल्टी की समस्या भी हो सकती है। पानी में भिगोकर रखने से आम की गर्मी कम हो जाती है।

अन्य समाचार