चकाचौंध भरी फिल्म इंडस्ट्री का स्याह पक्ष है कास्टिंग काउच। फिल्म ‘पेज थ्री’ में इंडस्ट्री के इस स्याह पक्ष को दिखाया गया था, जिसमें छोटे शहर की एक लड़की हीरोइन बनने आती है और डायरेक्टर उससे रोल के एवज में उसके साथ सोने के लिए कहता है। शो ‘पंड्या स्टोर’ में कृष पंड्या का किरदार निभानेवाले मोहित परमार ने सार्वजनिक रूप से अपनी दोस्त और साथी अभिनेत्री प्रेरणा ठाकुर द्वारा अनुभव की गई कास्टिंग काउच की घटना की निंदा सोशल मीडिया पर उजागर करते हुए इस भयावह घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। मोहित ने कास्टिंग काउच का शिकार हुर्इं प्रेरणा ठाकुर और कास्टिंग कॉर्डिनेटर की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। प्रेरणा के एक रोल के बारे में पूछने पर कॉर्डिनेटर ने उनसे कहा, ‘इसमें कॉम्प्रोमाइज है… केवल एक बार के लिए।’ मोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, ‘सावधान रहें… वह महिला कलाकारों को अपने साथ सोने के लिए कहता है।’