टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुशीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि मोहम्मद शमी को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच मोहम्मद शमी की पत्नी ने एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार हसीन जहां ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी उनकी हत्या करवा सकते हैं। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे स्टार बन चुके पति और उनके परिवार ने मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया। मुझे मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा, लेकिन मेरी उस तरीके से मदद नहीं की गई, जिस तरीके से की जानी चाहिए थी। अमरोहा पुलिस ने मेरे और मेरी ३ साल की बेटी के साथ यातनाएं की हैं। सरकार ने मेरा अपमान किया है। लगातार मेरे साथ हो रहे गलत व्यवहार और नाइंसाफी को सरकार बस देख रही है। सच्चाई अभी तक लोगों तक नहीं पहुंची है। कोलकाता का लोअर कोर्ट मेरे साथ नाइंसाफी कर रहा है।