मुख्यपृष्ठग्लैमरब्यूटी इन ब्लैक!

ब्यूटी इन ब्लैक!

अपने बोल्ड और हॉट अंदाज से सभी को कायल करनेवाली `धड़क’ फेम बेधड़क अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ब्लैक में उनका बोल्ड लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। स्किन टाइट वन पीस ड्रेस में उनका कातिलाना अंदाज सभी का मन मोह रहा है। कई लोगों ने उनकी फोटो की प्रशंसा की है। वहीं, कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। पहली तस्वीर में जाह्नवी खड़े होकर पोज दे रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनके बाल बंधे हुए हैं। दूसरी तस्वीर क्लोजअप है। इसमें उनके चेहरे का नूर भी साफ नजर आ रहा है। तीसरी तस्वीर में वह अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। चौथी तस्वीर में उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है। जाह्नवी ने ये तस्वीरें एक काले दिल की इमोजी के साथ पोस्ट की हैं। इस पर उनकी बहन खुशी कपूर ने लिखा है, `सेक्सी गर्ल।’ एक ने लिखा है, `इंस्टाग्राम की क्वीन।’ एक ने लिखा है, `किम कार्दशियन को कॉपी करना बंद करो।’ एक ने लिखा है, `जाह्नवी आप बॉलीवुड की किम कार्दशियन हो।’ जाह्नवी की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं।

अन्य समाचार