यूं तो आज के जमाने में स्त्री और पुरुष के बराबरी की बातें हर तरफ होती रहती हैं, पर हकीकत में अभी दिल्ली बहुत दूर है। अब देखिए न बॉलीवुड में हीरोइनों को हीरो के मुकाबले काफी कम पैसे मिलते हैं। यह बात बेबो को काफी अखरती है। हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह भी चाहती हैं कि फिल्मों में जितनी फीस ऐक्टर्स को मिलती है, उतनी फीस उन्हें भी मिले। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को पुश करूंगी और बेहतर करने के लिए, ताकि उन्हें लगे कि मुझे उतना ही मिलना चाहिए, जितना मेल ऐक्टर्स को मिलता है।’ अब करीना कोई गलत बात तो कर नहीं रही हैं। बॉलीवुड में कुछ दिनों पहले ही एक महिलाप्रधान फिल्म ‘स्त्री-२’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है।