मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस दो चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों चोर कोई आम चोर नहीं, बल्कि दिलवाले हैं वो भी एक ही दिलरुबा के। हैरानी की बात ये है कि दोनों सगे भाई हैं। बता दें कि ग्वालियर पुलिस ने चोरी करने वाले २ सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। थाने में जब पूछताछ की गई तो चोरों की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपनी प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के लिए दोनों चोरी किया करते थे। ग्वालियर के हस्तिनापुर और उटीला थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस हलकान थी। जांच के बाद पुलिस ने भिंड जिले के मेहगांव में रहने वाले २ सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि वो नशे की लत और प्रेमिका के खर्च पूरा करने के लिए चोरी की वारदात कर रहे हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गर्लप्रâेंड को मेकअप, कपड़ों और खर्च के लिए हर महीने हजारों रुपए दिया करते थे। जब पैसे कम पड़ने लगे तो दोनों भाई मिलकर महंगे फोन और नकदी चोरी कर प्रेमिका को खर्चा देते थे। इन दोनों में से छोटा भाई शराब का आदी है तो बड़ा भाई स्मैक पीने का आदी है। इनकी एक प्रेमिका दिल्ली में है, जिसके मेकअप, कपड़ों और खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी करते थे।