ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ से जहां आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया है, वहीं जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ के अलावा फिल्म में नजर आर्इं शालिनी पांडे के लुक की तुलना आलिया भट्ट से हो रही है। फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन को लेकर शालिनी ने कहा कि जयदीप फिल्म में जदुनाथ महाराज की भूमिका में हैं, जो ‘चरण सेवा’ के नाम पर लड़कियों का शोषण करता है। शालिनी ने बताया कि महाराज ने खुद को लेकर यह भ्रम पैâलाया हुआ है कि युवतियों को ‘चरण सेवा’ नाम की रस्म के तहत खुद को महाराज को समर्पित करना होता है। उनके द्वारा युवतियों का शोषण किया जाना ठीक है और समाज ने इस पर अपनी आंखें बंद कर ली हैं। शालिनी ने बताया, ‘जब मैंने वास्तव में वो सीन महाराज के साथ किया तब तक मुझे नहीं पता था कि वो मेरे मन पर क्या प्रभाव छोड़ेगा क्योंकि जैसे ही मैंने सीन खत्म किया अचानक मैं बाहर गई और अपनी टीम को बोला कि मैं एक बंद कमरे में नहीं रहना चाहती हूं, मुझे वक्त चाहिए, ताजी हवा चाहिए, मैं बेचैन हो रही हूं।’