मुख्यपृष्ठग्लैमर‘क्योंकि...’ फेम अभिनेता विकास सेठी की पत्नी का खुलासा ...नींद में ही...

‘क्योंकि…’ फेम अभिनेता विकास सेठी की पत्नी का खुलासा …नींद में ही हमेशा के लिए सो गए

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम अभिनेता विकास सेठी की मौत से हर कोई हतप्रभ है। ४८ साल के अभिनेता की तबीयत हल्की खराब हुई थी और सुबह उनकी मौत की खबर आ गई। अब उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया है कि वे फैमिली फंक्शन के लिए नासिक गए थे, जहां अभिनेता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां के घर पहुंचने पर विकास को उल्टी हुई थी और उनका पेट खराब था। दवा लेकर वे सो गए थे। उन्हें नींद आ गई थी और अगली सुबह ६ बजे मैं उन्हें उठाने गई, तब तक उनकी मौत हो गई थी।’ इस तरह एक अच्छे अभिनेता ने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वैसे कुछ लोगों का मानना है कि नींद में ही उन्हें अटैक आया और उन्होंने दुनिया छोड़ दी।

अन्य समाचार