एक दशक पहले माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी काफी चर्चित हुई थी। इन दोनों ने पर्दे पर ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी रोमांटिक फिल्म दी थी। एक अरसे बाद यह फिल्म अब फिर से थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का एक गीत ‘मैं प्यासी हूं मुझे भर ले अपनी बाहों में बहकता है दिल जरा जरा…’ सुपरहिट रहा था। बहरहाल, रिलीज की चर्चा के बीच इस फिल्म की लीड जोड़ी माधवन व दीया मिर्जा ने वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बात की। इस दौरान माधवन ने कहा, ‘फैंस पूछते हैं कि दीया की उम्र क्यों नहीं बढ़ रही?’ इस पर दीया ने कहा, ‘क्योंकि मैडी बूढ़ा नहीं हो रहा है।’