मुख्यपृष्ठग्लैमरमुंहतोड़ जवाब

मुंहतोड़ जवाब

‘मिर्जया’ और ‘भावेश जोशी’ जैसी फिल्मों में काम करनेवाले अनिल कपूर के लाडले हर्षवर्धन कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते रहते हैं। वे अन्य सितारों की तरह ट्रोलर्स को नजरअंदाज नहीं करते। हाल ही में एक ट्रोलर ने उनकी आलोचना करते हुए कमेंट किया, ‘एक अच्छी फिल्म कर लो, कब तक पापा के पैसे से जूते खरीदोगे?’ इस पर हर्षवर्धन ने जवाब दिया, ‘मैं तुम्हारी फिल्में कहां देख सकता हूं? तुमने कितनी फिल्में की हैं? मैंने तो ‘रे’, ‘थार’, ‘भावेश जोशी’, ‘ए.के. वर्सेज ए.के.’ और ‘मिर्जया’ की हैं, तुम कौन हो…? एक हारा हुआ व्यक्ति!’ यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब हर्षवर्धन ने किसी ट्रोलर को आड़े हाथ लिया हो। पिछले वर्ष भी जब मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम के साथ वाली अपनी तस्वीर उन्होंने साझा की थी, तब भी ट्रोलर के साथ उनकी तीखी नोक-झोंक हुई थी। तब ट्रोलर ने तंज कसते हुए कमेंट किया था, ‘क्या उसने ये नहीं पूछा कि तू है कौन?’ जिस पर जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा था, ‘भाई वो मेरे घर पर आया… तू कौन है?’

अन्य समाचार