मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव नतीजे से पहले भाजपा दो गुटों में बंटी... विधायक किसन कथोरे...

चुनाव नतीजे से पहले भाजपा दो गुटों में बंटी… विधायक किसन कथोरे को भाजपा से करो आउट…जगन्नाथ पाटील ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा पत्र

सामना संवाददाता / ठाणे

ठाणे ग्रामीण में भाजपा दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है। मुरबाड विधानसभा के भाजपा विधायक किसन कथोरे को भाजपा से निष्कासित करने की मांग उठ गई है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटील ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पार्टी विरोधी काम करने के लिए विधायक कथोरे को तुरंत भाजपा से निष्कासित करने के लिए एक पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कथोरे ने भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और महायुति के उम्मीदवार कपिल पाटील के खिलाफ खुले तौर पर काम किया, ये सारी जानकारी हमारे पास है।
बता दें कि पिछले दो साल से कपिल पाटील और किसन कथोरे के बीच अनबन शुरू है। भाजपा नेता समय-समय पर बीच-बचाव कर मामले को सुलझाते रहे हैं, लेकिन अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाटील की ओर से कथोरे को बाहर करने की मांग उठने से ठाणे जिले में बड़े विद्रोह के संकेत मिल रहे हैं।
पर्दे के पीछे किया ‘खेल’
जगन्नाथ पाटील का कहना है कि भले सामने दिखने के लिए कपिल पाटील की जीत के लिए किसन कथोरे ने मुरबाड निर्वाचन क्षेत्र में सभाओं और बैठकों में हिस्सा लिया, लेकिन पर्दे के पीछे से अपने कार्यकर्ताओं को जहां आगरी वोट हैं, वहां पर महाविकास आघाड़ी के सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा को वोट देने का निर्देश दिया। जहां पर कुणबी समुदाय के लोग थे, उन मतदाताओं को निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश सांबरे को वोट देने के लिए कहा। पाटील ने कहा कि हमारे पास ऐसे १०० कार्यकर्ताओं की सूची है। जब वरिष्ठों की ओर से बीजेपी के प्रत्याशी के लिए काम करने का आदेश आया, तब भी कथोरे ने उस आदेश का पालन नहीं किया।
पत्र में जगन्नाथ पाटील ने यह भी कहा है कि विधायक कथोरे की इस हरकत से भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। इसलिए पार्टी के खिलाफ हैं और कपिल पाटील को हराने की कोशिश करने वाले किसन कथोरे को तुरंत पार्टी से निष्कासित किया जाए।

अन्य समाचार