आजकल इंटरनेट पर सबकुछ खुल्लम-खुल्ला चल रहा है। बोल्ड संवाद, गाली-गलौज, नॉन वेज चुटकुले…अब वहां कोई सेंसर तो है नहीं, ऐसे में कुछ लोग कुछ भी परोस रहे हैं और उन्हें लाखों लाइक-कमेंट आदि मिल रहे हैं। पर कई बार इसमें अप्रिय सिचुएशन भी पैदा हो जाती है, जैसा कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला के साथ हुआ। कुशा ने एक शो में हिस्सा लिया था, जहां उनकी शादी और तलाक को लेकर खूब बोल्ड एंड ब्युटीफुल रोस्ट हुआ। इस पर लोगों ने कुशा पर खूब कमेंट किए। अब इस रोस्ट वीडियो को लेकर कुशा ने बयान जारी करते हुए कहा है, ‘कुछ जोक्स…बहुत ही कठोर थे। मुझे हर शब्द और हर जोक को सेंसर कराने के लिए शो के मेकर्स के सामने ‘भीख’ मांगनी पड़ी। अगर मैं एपिसोड को लाइव न होने देती तो डरपोक कहलाती।’ मतलब साफ है कि इसलिए ऐसे शो का हिस्सा बनने से पहले सावधान रहना चाहिए।