मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुद्ध का आगाज!..इजरायल पर हिजबुल्लाह का हमला

महायुद्ध का आगाज!..इजरायल पर हिजबुल्लाह का हमला

-दागे ३२० कत्यूषा रॉकेट

ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर ३२० कत्यूषा रॉकेट दागे, वहीं इजराइल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हमले को विफल करने के लिए दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने ११ इजरायली सैन्य ठिकानों पर ३२० कत्यूषा रॉकेट दागे। लेबनानी आतंकवादी समूह ने कहा कि उसने बेरूत में अपने एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल पर ड्रोन हमले किए थे। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमला एक इजराइली सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया था, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। हमले में दुश्मन की कई साइट्स, बैरक और आयरन डोम को भी निशाना बनाया गया था। ये हमले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फौद शुकुर की हत्या के जवाब में किए गए थे। इससे पहले रविवार को इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अपने पूर्व-आक्रमणकारी हमलों की घोषणा की। इजराइली सेना ने कहा कि आतंकवादी समूह हमले की तैयारी कर रहा था। हिजबुल्लाह इजराइल की ओर रॉकेट और मिसाइलों की भारी बौछार करने की योजना बना रहा था।
इजराइली सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई में (इजराइली सेना) लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइली नागरिकों पर हमले करने की योजना बना रहा था। हम देख सकते हैं कि हिजबुल्लाह लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इजराइल पर व्यापक हमला करने की तैयारी कर रहा है।

अन्य समाचार