ये बॉलीवुड है बॉस…यहां सबकुछ होता है। इस इंडस्ट्री में आए कलाकारों के साथ कास्टिंग काउच जैसी चीजें भी होती हैं तो कभी-कभी छोटे कलाकारों के साथ बड़ी बदतमीजी भी होती है। वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिस्ट के साथ गलत व्यवहार की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सेट पर बड़े अभिनेताओं के साथ अच्छा व्यवहार होता है। वहीं, कैरेक्टर आर्टिस्ट या जिनका छोटा रोल होता है उनके साथ सेट पर सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता है। अब `पंचायत’ एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने बताया है कि टीवी इंडस्ट्री में भी छोटे कलाकारों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है। पंचायत ३ एक्ट्रेस सुनीता ने कहा कि टीवी सेट्स पर कैरेक्टर आर्टिस्ट या जिन कलाकारों का छोटा रोल होता है, उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है। उन्होंने कहा कि इतना बुरा व्यवहार होता है कि एक वक्त पर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।