अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के हैदराबाद में हुए इवेंट पर आलिया भट्ट ने फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु के गाने ‘ऊ अंटावा’ को न केवल अपनी आवाज में गाया, बल्कि सामंथा को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर सामंथा इमोशनल हो गर्इं। आलिया ने कहा, ‘सैम, आप ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह हीरो हैं। मैं आपके टैलेंट, लचीलेपन और ताकत की बहुत तारीफ करती हूं। मर्दों की दुनिया में एक औरत होना आसान नहीं है, लेकिन आपने जेंडर को पार कर लिया है। आप अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर हर किसी के लिए एक मिसाल हैं।’ आलिया की बातों को सुन सामंथा की आंखों में आंसू आ गए। आलिया ने कहा, जब सामंथा को मैसेज भेजकर मैंने ‘जिगरा’ के इवेंट में शामिल होने की रिक्वेस्ट की तो वे तुरंत मान गर्इं। उन्होंने कहा, ‘हीरोइनें आमतौर पर एक-दूसरे के साथ कंपीटीशन करती हैं, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि आज मेरी फिल्म को सपोर्ट करने के लिए यहां एक पैन इंडिया सुपरस्टार मौजूद हैं।’