कहते हैं हर सफलता के पीछे एक स्ट्रगल की कहानी जरूर होती है। ये स्ट्रगल ही व्यक्ति को अपने सपने पूरा करने में मदद करता है। अब बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही को ही ले लीजिए। आज भले ही नेम और फेम मिला हो, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नोरा ने इस पर बात करते हुए कहा कि मेरे परिवार में कुछ दिक्कत थी और इसीलिए मैं और मेरा भाई बिल्कुल अकेले हो गए थे। हम दोनों को अकेले जीना था। मैंने कभी भी काम नहीं किया था। उस वक्त मेरे पास में न तो कोई घर था और न ही मेरे पास पैसे थे।’ एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मेरे ऊपर सभी जिम्मेदारियां थीं और तब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। फिर मैंने बेली डांस करना शुरू किया। इवेंट्स और वेडिंग्स में काम किया। मैं बहुत मेहनत करती थी और दिन में कई बार तीन-तीन शो करने पड़ते थे। फिर भी मैंने हार नहीं मानी। अगर मेरे जीवन में बेली डांस नहीं होता तो मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए भारत नहीं आ पाती। नोरा की स्टोरी पढ़कर ये बात तो साफ है कि अगर उनके जीवन में `बेली डांस’ ने ही उन्हें रोजी और रोटी दिलाई है…!