मुख्यपृष्ठनए समाचारएमपी के स्कूलों में बताए जा रहे मुस्लिम बनने के फायदे!

एमपी के स्कूलों में बताए जा रहे मुस्लिम बनने के फायदे!

सामना संवाददाता / उज्जैन
हिंदुत्व का नारा देने वाली सरकार में हिंदू छात्रों को मुस्लिम बनने की सीख दी जा रही है। जी हां, मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी इन दिनों एक विवाद की वजह से चर्चा में है। यहां एक प्रोफेसर पर हिंदू छात्रों को टारगेट करने का आरोप लगा है। साथ ही हिंदू छात्रों को व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर नमाज और मुस्लिम बनने के फायदे बताए गए हैं। जिस प्रोफेसर पर आरोप लगा है, वह फॉर्मेसी विभाग में बतौर गेस्ट पैâकल्टी छात्रों को पढ़ाते हैं। इस बात का पता जैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगा।
उन्होंने छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने फॉर्मेसी डिपार्टर्मेंट के गेट पर ताला लगा दिया। इसकी जानकारी लगते ही विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे यहां पहुंचे। छात्रों की शिकायत पर प्रोफेसर शेख को तत्काल प्रभाव से १५ दिन के लिए हटा दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक टीम बनाई जाएगी जो कि पूरे मामले की जांच करेगी।

अन्य समाचार