दक्षिणी पूर्वी कैरेबियाई द्वीप समूह में भीषण तबाही मचाने वाला तूफान विकराल रूप धारण कर लिया है। ये तूफान अब कैटेगरी पांच में तब्दील हो चुका है। इस तूफान ने मौसम विज्ञानियों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने तूफान बेरिल की अंतरिक्ष से ली गई नई तस्वीर साझा की है। मिली जानकारी के अनुसार, तूफान बेरिल की नई तस्वीर को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद एक अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने एक जुलाई को कैप्चर की।
दरअसल, नासा अंतरिक्ष से लगातार तूफानों के बारे में स्टडी करता रहा है और वैज्ञानिक समझने की कोशिश कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन तूफानों को आखिर कैसे प्रभावित करता है। बकौल नासा, तूफान, टाइफून और चक्रवात सभी एक ही प्रकार के तूफान हैं और यह तमाम तूफान एक ही तरह से बनते हैं। जब समुद्र के ऊपर गर्म, नम हवा सतह के पास से ऊपर की ओर उठती है तो कम वायुदाब का क्षेत्र बनता है। ऐसे में उच्च वायुदाब वाले क्षेत्रों से हवा कम दबाव वाले क्षेत्रों की ओर जाती है। इस वजह से हवा गर्म और नम हो जाती है और ऊपर की ओर उठती है। हालांकि, जैसे-जैसे हवा ऊपर की ओर उठती है तो वह धीरे-धीरे ठंडी होती है और बादल बनाने लगती है।
बता दें कि समुद्र की गर्मी और सतह से वाष्पित होने वाले पानी से पोषित होकर बादलों और हवा की पूरी प्रणाली घूमती और आगे की ओर बढ़ती है। नासा की तस्वीर में दिखाई देने वाले तूफान का केंद्र बिंदु यानी उसकी आंख तेजी से घूमने की वजह से निर्मित हुई है। उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को हवा की गति के आधार पर एक से लेकर पांच वैâटेगरी में विभाजित किया जाता है।
ये हैं कैटेगरी
अगर हवाएं ७४-९५ मील प्रति घंटे यानी ११९-१५३ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं तो यह एक कैटेगरी का तूफान है। हालांकि, तस्वीर को कैप्चर किए जाने के समय तूफान बेरिल चार कैटेगरी में तब्दील हो चुका था और इस कैटेगरी में हवाएं १३०-१५६ मील प्रति घंटे यानी २०९-२५१ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।