मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिडाॅक्टर राजेंद्र अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ रोटरी अवाॅर्ड

डाॅक्टर राजेंद्र अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ रोटरी अवाॅर्ड

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

रोटरी इंटरनेशनल क्लब 3141 के पूर्व गवर्नर डाॅक्टर राजेंद्र अग्रवाल को रोटरी क्लब के (सर्विस अबव सेल्फ) अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह अवाॅर्ड सिर्फ उन चुनिंदा 150 लोगों को दिया जाता है जो स्वेच्छा से ज़रुरतमंदों के सेवा कार्य में अपनी प्रतिभा एवं समय समर्पित करते हैं। डाॅक्टर राजेंद्र अग्रवाल को यह अवाॅर्ड रोटरी क्लब 3141 के गवर्नर अरुण भार्गव, नितिन मंगलदास एवं राजन दुआ के हाथों प्रदान किया गया। डाॅ अग्रवाल अपने कार्यकाल में हजारों गरीब, जरुरतमंंदों तथा आदिवासी बच्चों की हार्ट सर्जरी करवा कर उनकी जान बचाई है। पालघर के आदिवासी इलाकों में लोगों को साइकिलें, व्हील वाटर सहित विविध वस्तुएं देकर जनसेवा के अनेकों कार्य किए हैं। संगठन द्वारा आयोजित शुक्रिया समारोह में डॉ सुमन अग्रवाल सहित रोटरी क्लब के सदस्य तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार