मुख्यपृष्ठनए समाचारबेस्ट का बढ़ेगा कूल सफर ... बेड़े में २० और एसी बसें...

बेस्ट का बढ़ेगा कूल सफर … बेड़े में २० और एसी बसें होंगी शामिल

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रचंड गर्मी के इस मौसम में बेस्ट यात्रियों के लिए ‘कूल सफर’ की संख्या बढ़ानेवाली है। इसके लिए २० और एसी बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा। बेस्ट के इस कदम से यात्रियों को मुंबई की चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बेस्ट अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद पांच और एसी बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा। इन अतिरिक्त बसों के साथ, बेस्ट के पास अब कुल १,२१० एसी बसें होंगी, जो कुल बेड़े का लगभग ४० फीसदी हैं।
बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और इसलिए बस यात्रा को अधिक आरामदायक और यात्रियों के अनुकूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’
लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई
एसी बसों की संख्या बढ़ाने की मांग यात्री लंबे समय से कर रहे हैं। गर्मियों के दौरान जब तापमान असहनीय स्तर तक बढ़ जाता है तो यह मांग तेज हो जाती है। बेस्ट मुंबई में सबसे बड़ा सार्वजनिक परिवहन प्रदाता है और लगभग ३,२०० बसों के बेड़े का संचालन कर रहा है। नई एसी बसें न केवल यात्रियों की यात्राओं को आरामदायक बनाएंगी बल्कि शहर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में भी मदद करेंगी।

अन्य समाचार